जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी चेन्नई सिटी

जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी चेन्नई सिटी

जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी चेन्नई सिटी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 10, 2021 1:00 pm IST

कल्याणी, 10 मार्च (भाषा) चेन्नई सिटी एफसी आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में गुरुवार को यहां इंडियन एरोज के खिलाफ जीत की राह पर लौटकर दूसरी डिवीजन में खिसकने से बचने की कोशिश करेगा।

चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले पांच मैच में जीत दर्ज नहीं की। उसके 11 मैच में नौ अंक हैं और वह नेरोका से केवल एक अंक आगे है। नेरोका पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

चेन्नई अब इंडियन एरोज के खिलाफ तीन अंक हासिल करके नेरोका पर दबाव बढ़ाना चाहेगा। उसके लिये यह आसान नहीं होगा क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में चेन्नई केवल एक गोल से जीत पाया था।

 ⁠

इंडियन एरोज ने पिछले मैच में नेरोका को 3-0 से हराया था और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध है।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में