चेन्नई ओपन चैलेंजर : नागल और मुकुंद एकल के मुख्य ड्रा में

चेन्नई ओपन चैलेंजर : नागल और मुकुंद एकल के मुख्य ड्रा में

चेन्नई ओपन चैलेंजर : नागल और मुकुंद एकल के मुख्य ड्रा में
Modified Date: February 13, 2023 / 08:17 pm IST
Published Date: February 13, 2023 8:17 pm IST

चेन्नई, 13 फरवरी (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल और शशिकुमार मुकुंद ने सोमवार को यहां अपने क्वालीफाइंग दौर के मैच जीतकर चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।

नागल ने अपने दूसरे दौर के क्वालीफाइंग में जी सुंग नाम पर 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की जबकि मुकुंद ने क्वालीफाइंग में ताइपे के शीर्ष वरीय जेसन जंग को 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए मुख्य ड्रा में अपना स्थान पक्का किया।

दिग्विजयप्रताप सिंह हालांकि आस्ट्रेलिया के तीसरे वरीय जेम्स मैककेबे से 2-6, 6-7 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

 ⁠

नागल और मुकुंद के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करने से भारत के चार खिलाड़ी मुख्य ड्रा में खेलेंगे। ये दोनों देश के शीर्ष स्टार प्रजनेश गुणेश्वरन और रामनाथन रामकुमार के साथ शामिल हो जायेंगे।

मुकुंद (26 वर्ष) ने जंग को दो घंटे और 24 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया जिससे अब मुख्य ड्रा के पहले दौर में उनका सामना 2022 विम्बलडन पुरूष युगल चैम्पियन मैक्स पुर्सेल से होगा।

नागल का सामना पहले दौर में चौथे वरीय ब्रिटेन के रेयान पेनिस्टन से होगा।

प्रजनेश और रामकुमार को 32 खिलाड़ियों के मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। प्रजनेश पहले दौर में ब्रिटेन के जे क्लार्क से भिड़ेंगे और रामकुमार का सामना दिमितार कुजामनोव से होगा।

वहीं मुख्य ड्रा के एकल वर्ग के पहले दौर में सेओंग चान होंग ने ऑस्ट्रिया के तीसरे वरीय सेबस्टियन ओफ्नर को 6-4, 6-3 से हराकर उलटफेर किया।

शीर्ष वरीय चुन-सीन सेंग ने एक घंटे 58 मिनट तक चले मैच में नीनो सेरडारूसिच को 6-4, 7-6 से मात दी।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में