चेन्नई ओपन की तीन साल बाद डब्ल्यूटीए कैलेंडर में वापसी

चेन्नई ओपन की तीन साल बाद डब्ल्यूटीए कैलेंडर में वापसी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 07:02 PM IST

चेन्नई, 16 जून (भाषा) तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) ने सोमवार को घोषणा की कि भारत तीन साल बाद डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट चेन्नई ओपन की मेजबानी करेगा जिसका मुख्य ड्रॉ 27 अक्टूबर से शुरू होगा।

यह टूर्नामेंट पिछली बार 2022 में डब्ल्यूटीए कैलेंडर में शामिल किया गया था जब चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुहविर्टोवा एकल चैंपियन बनी थीं।

टीएनटीए के अध्यक्ष विजय अमृतराज ने कहा, ‘‘आखिरकार तमिलनाडु सरकार और एसडीएटी (तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण) के मजबूत समर्थन की बदौलत चेन्नई में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल/टेनिस प्रतियोगिता को लाने के हमारे प्रयास सफल हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता का प्रसारण एक प्रमुख खेल चैनल पर किया जाएगा। मैं इस आयोजन को सफल बनाने में चेन्नई के खेल प्रेमियों की उत्साही भागीदारी की आशा करता हूं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द