सूरत, 17 रन (भाषा) चेन्नई सिंघम्स ने अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को यहां इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के तीसरे चरण के मैच में माझी मुंबई को 24 रन से हरा दिया।
चेन्नई सिंघम्स बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद लगातार विकेट गंवाने के बावजूद 95 रन पर ऑल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज जगन्नाथ सरकार ने महज पांच गेंद पर 15 रन बनाए। मोहम्मद नदीम 23 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि सरफराज खान ने तेजी से 17 रन बनाए।
फिर उसने माझी मुंबई को निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 71 रन ही बनाने दिए जिसमें राजेश सोर्ते ने 23 रन देकर तीन जबकि आशीष पाल ने 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।
मुंबई का शीर्ष क्रम संघर्ष करता दिखा। उसके लिए दर्शन बांडेरकर ने ही 12 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए।
भाषा नमिता मोना
मोना