चेन्नइयिन एफसी ने रंजन सिंह से अनुबंध किया

चेन्नइयिन एफसी ने रंजन सिंह से अनुबंध किया

चेन्नइयिन एफसी ने रंजन सिंह से अनुबंध किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 2, 2021 9:00 am IST

चेन्नई, दो जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने शुक्रवार को डिफेंडर सलाम रंजन सिंह के साथ अनुबंध करने की घोषणा की।

मणिपुर का यह 25 वर्षीय डिफेंडर इससे पहले एटीके मोहन बागान की टीम में था।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार रंजन सिंह ने कहा, ‘‘चेन्नइयिन एफसी से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा काम क्लब को अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करना है। उम्मीद है कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से मैं टीम में जगह पक्की करूंगा और क्लब की तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा। ’’

 ⁠

यह खिलाड़ी आई लीग और फेडरेशन कप में बेंगलुरू एफसी की तरफ से भी खेल चुका है। वह आईएसएल में नार्थईस्ट यूनाईटेड से भी जुड़े रहे जबकि इसके बाद दो साल तक ईस्ट बंगाल की तरफ से खेले। वह 2019-20 में खिताब जीतने वाली एटीके टीम के सदस्य थे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में