चेन्नइयिन एफसी और मोहन बागान सुपरजायंट का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा

चेन्नइयिन एफसी और मोहन बागान सुपरजायंट का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा

चेन्नइयिन एफसी और मोहन बागान सुपरजायंट का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा
Modified Date: January 21, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: January 21, 2025 10:05 pm IST

चेन्नई, 21 जनवरी (भाषा) चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में मंगलवार को यहां मोहन बागान सुपरजायंट के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक साझा किये।

  चेन्नइयिन एफसी के इरफान याडवाड़ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।  उन्होंने  रक्षापंक्ति में शानदार खेल दिखाने के साथ टीम के लिए गोल के मौके भी बनाये। टीम के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने क्लीन शीट रखकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया।

इस मैच से अंक साझा करने के बाद मोहन बागान सुपरजायंट 17 मैचों में 11 जीत, चार ड्रा और दो हार से 37 अंक लेकर तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।

 ⁠

चेन्नइयिन एफसी 17 मैच में चार जीत, छह ड्रा और सात हार से 18 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में