शतरंज ओलंपियाड : भारत ए ने फ्रांस से ड्रॉ खेला |

शतरंज ओलंपियाड : भारत ए ने फ्रांस से ड्रॉ खेला

शतरंज ओलंपियाड : भारत ए ने फ्रांस से ड्रॉ खेला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 1, 2022/11:16 pm IST

मामल्लापुरम, एक अगस्त ( भाषा ) शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त दो टीमों भारत ए और अमेरिका ने चौथे दौर में सोमवार को ड्रॉ खेला ।

महिला वर्ग में नंबर एक टीम भारत ए ने हंगरी को 2.5 . 1.5 से हराया ।

भारत ए ने फ्रांस को 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका जबकि अमेरिका ने उजबेकिस्तान से ड्रॉ खेला ।

पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती , अर्जुन एरिगेसी और एस एल नारायणन के मुकाबले ड्रॉ रहे ।

एक बड़े उलटफेर में पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर अमेरिका के फेबियानो कारूआना को उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ने हरा दिया ।

ओपन वर्ग में भारत बी टीम ने इटली को 3 . 1 से हराया जबकि भारत सी टीम स्पेन से हार गई ।

महिला वर्ग में भारत बी ने एस्तोनिया को 2.5 . 1.5 से मात दी जबकि भारत सी टीम जॉर्जिया से 1 . 3 से हार गई ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)