आनंद समेत शतरंज खिलाड़ियों ने कोरोना राहत के लिये जुटाये 37 लाख रूपये

आनंद समेत शतरंज खिलाड़ियों ने कोरोना राहत के लिये जुटाये 37 लाख रूपये

आनंद समेत शतरंज खिलाड़ियों ने कोरोना राहत के लिये जुटाये 37 लाख रूपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 14, 2021 12:52 pm IST

चेन्नई, 14 मई ( भाषा ) पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद समेत भारतीय शतरंज खिलाड़ियों ने आनलाइन नुमाइशी मैच खेलकर कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की जंग के लिये करीब 37 लाख रूपये जुटाये हैं ।

चेस डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस मुहिम में भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया । इससे एकत्र धनराशि रेडक्रॉस इंडिया और चेकमेट कोविड अभियान को जायेगी ।

गुरूवार को आनंद, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, निहाल सरीन और पी रमेशबाबू ने 105 खिलाड़ियों के खिलाफ चेस डॉट कॉम पर आनलाइन नुमाइशी मैच खेले ।

 ⁠

चेस डॉट कॉम ब्लिटज के साथ या फिटे रेटिंग में 2000 से नीचे का कोई भी खिलाड़ी 150 डॉलर देकर आनंद के साथ खेल सकता था जबकि बाकी चार ग्रैंडमास्टर के साथ खेलने के लिये 25 डॉलर देने थे ।

आनंद ने चेस डॉट कॉम के जरिये कहा ,‘‘हम देशव्यापी संघर्ष का सामना कर रहे हैं । हालात बहुत नाजुक हैं । उम्मीद है कि शतरंज समुदाय की ओर से जुटी यह धनराशि कुछ काम आयेगी । ’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में