छेत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को इंटरकांटिनेंटल कप का पहला टिकट सौंपा

छेत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को इंटरकांटिनेंटल कप का पहला टिकट सौंपा

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 07:16 PM IST

भुवनेश्वर, 30 मई (भाषा) ओड़िशा में नौ जून से शुरु होने वाले सीनियर अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट – इंटरकांटिनेंटल कप – की उलटी गिनती मंगलवार को भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का पहला टिकट सौंपते ही शुरु हो गयी।

छेत्री ने छह से 18 जून तक यहां खेले जाने वाले चार देशों के टूर्नामेंट का टिकट अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) महासचिव शाजी प्रभाकरण और भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमक की मौजूदगी में सौंपा।

टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा लेबनान, मंगोलिया और वानुआतु शामिल हैं। शुरुआती मुकाबले में लेबनान का सामना वानुआतु से होगा जबकि भारतीय टीम मंगोलिया से भिड़ेगी।

भाषा नमिता मोना

मोना