छेत्री ने कोरोना वारियर्स को सौंपा अपना ट्विटर अकाउंट

छेत्री ने कोरोना वारियर्स को सौंपा अपना ट्विटर अकाउंट

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोरोना महामारी के मरीजों से जुड़ी जरूरी सूचनायें साझा करने के लिये अपने ट्विटर अकाउंट को ‘असल जिंदगी के कप्तानों’ यानी कोरोना वारियर्स को सौंप दिया है ।

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ असल जिंदगी के कप्तान हैं जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।उनसे मुझे उम्मीद और प्रेरणा मिलती है और मैं उनसे जुड़ना चाहता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपना ट्विटर अकाउंट इन कप्तानों को सौंपना चाहता हूं ताकि जरूरी सूचना साझा की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे । मैं आपकी टीम में हूं ।’’

पिछले महीने कोरोना पॉजिटव हुए छेत्री ने सभी भारतीयों से जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा देश कठिन समय से गुजर रहा है । चारों तरफ दर्द, दुख और क्षति है जो काफी त्रासद और निराशाजनक है ।इन सभी के बीच ऐसे भी लोग हैं जो एक दूसरे की और अजनबियों की मदद कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी को इसमें भागीदार होना होगा । अपनी ओर से हरसंभव मदद करें ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द