चर्चिल आई-लीग तालिका में शीर्ष पर, खिताब का फैसला 28 अप्रैल को एआईएफएफ के फैसले पर निर्भर

चर्चिल आई-लीग तालिका में शीर्ष पर, खिताब का फैसला 28 अप्रैल को एआईएफएफ के फैसले पर निर्भर

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 09:11 PM IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स रविवार को श्रीनगर में रियल कश्मीर एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद आई-लीग 2024-25 तालिका में अस्थायी रूप से शीर्ष हासिल कर लिया लेकिन उसके खिताब और इंडियन सुपर लीग में ऐतिहासिक पदोन्नति का फैसला इस महीने के अंत में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अपील समिति के निर्णय पर निर्भर करेगा।

लीग सत्र के आखिरी दिन इंटर काशी ने कल्याणी (पश्चिम बंगाल) में राजस्थान एफसी पर नाटकीय तरीके से 3-1 की जीत के साथ अपने खिताब की उम्मीदों को जीवित रखा। इंटर काशी ने अपने आखिरी के दोनों गोल अतिरिक्त समय में किये।

डेम्पो एससी ने कोझिकोड में सात गोल वाले रोमांचक मुकाबले में गोकुलम केरल को 4-3 से हराया।

चर्चिल ब्रदर्स के नाम अभी 40 अंक है। इंटर काशी (39) उससे एक अंक पीछे है।  

इंटर काशी को इस सत्र की शुरुआत में नामधारी एससी द्वारा एक अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारने के विरोध के कारण तीन अतिरिक्त अंक दिये गये थे ( ये अंक फिलहाल स्थगित है) ।  इस मामले में एआईएफएफ अपील समिति 28 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

यह फैसला अगर इंटर काशी के पक्ष में जाता है, तो उनके अंकों की संख्या 42 हो जाएगी, जिससे वे आई-लीग चैंपियन बन जाएंगे और अपने दूसरे सत्र में ही आईएसएल में पदोन्नति सुनिश्चित कर लेंगे।

यह विवाद 13 जनवरी को इंटर काशी के नामधारी एससी के खिलाफ मैच से जुड़ा है। नामधारी ने इस मैच में 2-0 से जीत दर्ज की थी। लेकिन बाद में एआईएफएफ अनुशासन समिति को पता चला कि टीम ने एक अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारा था।

समिति ने इंटर काशी को 3-0 से  जीत के साथ तीन अंक दिए। एआईएफएफ अपील समिति ने हालांकि बाद में  ने अंतिम सुनवाई तक निर्णय को ‘निष्क्रिय और स्थगित’ कर दिया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता