नवी मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) वीर अहलावत ने लगातार दूसरे दौर में छह अंडर 65 के स्कोर से बुधवार को यहां सिडको ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में दो दौर के बाद तीन शॉट की बढ़त बना ली।
पीजीटीआई 2024 ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन अहलावत ने पहले दौर के अपने कोर्स रिकॉर्ड की दूसरे दौर में भी बराबरी की जिससे उनका कुल स्कोर 12 अंडर 130 है।
इटली के माइकल ओर्टोलानी ने पांच अंडर 66 का बोगी रहित स्कोर बनाया जिससे वह नौ अंडर 133 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर हैं।
अमेरिका के कोइचिरो सातो तीन अंडर 68 के स्कोर से कुल सात अंडर 135 के स्कोर से तीसरे पायदान पर हैं।
कट चार ओवर 146 पर तय किया गया जिसे 51 खिलाड़ियों ने हासिल किया।
भाषा सुधीर मोना
मोना