अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने जीसीएल में फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को हराया

अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने जीसीएल में फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को हराया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 08:56 PM IST

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका के शानदार प्रदर्शन और नीनो बत्सियाश्विली की आखिरी समय में मिली जीत की बदौलत अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने खिताब की दौड़ में जगह बना ली है जब उन्होंने बुधवार को यहां ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को 10-4 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

एक अन्य मैच में अपग्रेड मुंबई मास्टर्स ने पीबीजी अलास्कन नाइट्स पर 18-2 से शानदार जीत हासिल की।

दिन के आखिरी मैच में त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स का मुकाबला गैंगेस ग्रैंडमास्टर्स से होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर