क्लब विश्व कप: पेरिस सेंट जर्मेन ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया

क्लब विश्व कप: पेरिस सेंट जर्मेन ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 10:58 AM IST

पासाडेना (अमेरिका), 16 जून (एपी) चैंपियंस लीग में पहली बार चैंपियन बनने के बाद आत्मविश्वास से भरी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एटलेटिको मैड्रिड पर 4-0 की जीत के साथ क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।

पीएसजी ने 31 मई को इंटर मिलान को 5-0 से हराकर अपना पहला चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद अपने पहले मैच में एटलेटिको पर काफी हद तक दबदबा बनाया।

विश्व कप 1994 के फाइनल के स्थल रोज बाउल में 80,619 दर्शकों के सामने यूरोप की इन दो दिग्गज टीमों के बीच खेले गए मैच में पीएसजी की तरफ से फैबियान रुइज़ और विटिना ने पहले हाफ जबकि सेनी मायुलु और ली कांग इन ने दूसरे हाफ में गोल किए।

एटलेटिको के क्लेमेंट लेंगलेट को 78वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया। इस तरह से एटलेटिको को मैच के आखिरी चरण में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

एपी

पंत

पंत