बेंचिच को हराकर कोको गाफ चाइना ओपन क्वार्टर फाइनल में

बेंचिच को हराकर कोको गाफ चाइना ओपन क्वार्टर फाइनल में

बेंचिच को हराकर कोको गाफ चाइना ओपन क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: September 30, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: September 30, 2025 12:36 pm IST

बीजिंग, 30 सितंबर (एपी) अमेरिका की कोको गाफ ने बेलिंडा बेंचिच को 4 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराकर चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दूसरी वरीयता गाफ का बेंचिच के खिलाफ कैरियर रिकॉर्ड 4 . 2 का हो गया है ।

पुरूष वर्ग में यानिक सिनेर का सामना सेमीफाइनल में एलेक्स डि मिनौर से होगा जबकि लर्नर टियेन की टक्कर दानिल मेदवेदेव से होगी ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में