कोको गॉफ ने अमेरिका को 1-0 की बढ़त दिलाई

कोको गॉफ ने अमेरिका को 1-0 की बढ़त दिलाई

कोको गॉफ ने अमेरिका को 1-0 की बढ़त दिलाई
Modified Date: January 7, 2026 / 11:23 am IST
Published Date: January 7, 2026 11:23 am IST

पर्थ, सात जनवरी (एपी) कोको गॉफ ने पिछले मैच में हार को पीछे छोड़कर बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करके अमेरिका को यूनान के खिलाफ यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में 1-0 से बढ़त दिलाई।

गॉफ ने मारिया सकारी को 6-3, 6-2 से हराकर मौजूदा चैंपियन अमेरिका को बढ़त दिला दी। टेलर फ्रिट्ज अगर पुरुष एकल मैच में स्टेफानोस सिटसिपास को हरा देते हैं तो अमेरिका शनिवार को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की खिलाड़ी गॉफ को इससे पहले ग्रुप चरण की अपने आखिरी एकल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह विश्व में 42वें नंबर की खिलाड़ी जेसिका बौज़ास मानेरो से 6-1, 6-7 (3), 6-0 से हार गईं थी। लेकिन फ्रिट्ज ने अपना एकल मैच जीता तथा गॉफ और क्रिश्चियन हैरिसन ने मिश्रित युगल में जीत हासिल करके अमेरिकी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

 ⁠

सिडनी में खेले जा रहे मैचों में ह्यूबर्ट हुरकाज और इगा स्वियातेक ने अपने अपने एकल मैच जीतकर पोलैंड को नीदरलैंड पर 2-0 की बढ़त दिलाई और ग्रुप एफ से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में