कोको गॉ एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

कोको गॉ एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

एडीलेड, 25 फरवरी ( एपी ) कोको गॉ और जिल टियेकमैन एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गई है ।

जिल ने अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6 . 4, 6 . 7, 7 . 5 से हराया । वहीं गॉ ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 2 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से मात दी ।

आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में हारने के बाद से गॉ ने लगातार पांच मैच जीते हैं । अब उनका सामना बेलिंडा बेंचिच या स्टोर्म सैंडर्स से होगा जबकि जिल डेनियेले कोलिंस और इगा स्वियातेक के बीच होने वाले मैच की विजेता से खेलेगी ।

एपी

मोना नमिता

नमिता