विजयवाड़ा, 25 दिसंबर (भाषा) अनुभवी शटलर श्रुति मुंडाडा तथा उभरती खिलाड़ी पारुल चौधरी और तन्वी पात्री ने राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने से अधिक रैंकिंग वाली खिलाड़ियों को हराकर महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
श्रुति ने सातवीं वरीयता प्राप्त जिया रावत को 21-14, 21-9 से, जबकि पारुल ने नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 18-21, 21-18, 21-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
तन्वी पात्री ने आठवीं वरीयता प्राप्त इशरानी बरुआ को 22-20, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुडा, दूसरी वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय, तीसरी वरीयता प्राप्त अनमोल खरब और विश्व जूनियर रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा भी अगले दौर में पहुंच गईं हैं।
पुरुष एकल में आर्यमन टंडन ने तीसरी वरीयता प्राप्त एम रघु को 17-21, 21-11, 21-14 से हराकर उलटफेर किया और अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की।
अभिनव गर्ग और रित्विक संजीव एस भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
गर्ग ने 10वीं वरीयता प्राप्त अभिनव ठाकुर को 21-19, 21-16 से, जबकि रित्विक ने 13वीं वरीयता प्राप्त ओरिजित चालिहा को 21-15, 21-19 से हराया।
मिश्रित युगल में नितिन कुमार और कनिका कंवल ने केविन वोंग सीसी और प्रणवी एन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 23-21, 21-15 से हराकर उलटफेर किया।
भाषा
पंत मोना
मोना