नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिये टीम में जगह नहीं बना पाने के बावजूद अनुभवी युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी के लिये दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और टीम संयोजन को देखते हुए चयन किया गया है ।
राजपाल ने कहा कि युगल टीम के लिये ड्यूस कोर्ट विशेषज्ञ की जरूरत थी और युकी भांबरी के साथ रित्विक बोलीपल्ली इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं ।
राजपाल ने पीटीआई से कहा ,‘‘टीम संयोजन को देखें तो हम ड्यूस कोर्ट खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे । युकी एड कोर्ट से खेलते हैं । रित्विक ड्यूस कोर्ट के विशेषज्ञ हैं लेकिन बालाजी के लिये रास्ते बंद नहीं हुए हैं ।’’
कोर्ट के दाहिने हिस्से को ड्यूस कोर्ट कहा जाता है जहां से हर गेम शुरू होता है जबकि एड कोर्ट (एडवांटेज) बायीं ओर का हिस्सा है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ बालाजी भारत के लिये पहले एकल खेल चुके हैं और निर्णायक मुकाबलों में खेले हैं ।वह भारतीय टीम के कोर सदस्य हैं और अगले मुकाबले के लिये अगर वह फिट रहते हैं तो उनके नाम पर विचार होगा ।’’
भारत को बेंगलुरू में सात और आठ फरवरी को डेविस कप क्वालीफायर्स में नीदरलैंड से खेलना है ।
समझा जाता है कि रिजर्व खिलाड़ी आर्यन शाह ने मुकाबले से नाम वापिस ले लिया है जिससे अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) नाराज है ।
भाषा मोना पंत
पंत