कोलकाता, 21 मई (भाषा) भारतीय टीम के युवा फॉरवर्ड लिस्टन कोलाको की हैट्रिक गोल के दम पर एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शनिवार को यहां एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप में बांग्लादेश की टीम बसुंधरा किंग्स को 4-0 से हरा कर अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
गोकुलम केरल से बुधवार को ग्रुप डी के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद एटीके मोहन बागान को इस मैच में जीत की जरूरत थी। मैच के दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवाओं ने साल्ट लेक स्टेडियम के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके कारण मैच को 11वें मिनट के खेल के बाद लगभग एक घंटे तक रोकना पड़ा।
कोलाको ने नौ मिनट (25वें और 34वें मिनट) के अंदर दो गोलकर के बांग्लादेश प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम पर दबाव बना दिया।
उन्होंने 53वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की तो वही डेविड विलियम्स ने 77वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल दागा।
एटीके मोहन बागान के अब दो मैचों में तीन अंक हैं और टीम अब 24 मई को माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब से भिड़ेंगी। टीम एएफसी अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में ग्रुप डी से एकमात्र जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतने के साथ उम्मीद करेगी कि अन्य मैचों के परिणाम भी उसके हक में रहे।
भाषा आनन्द मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच का स्कोर
10 hours agoहुड्डा के शतक से आयरलैंड के खिलाफ भारत का विशाल…
10 hours agoभारत के सात विकेट पर 227 रन
10 hours ago