सात्विक . चिराग ने बैडमिंटन युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण जीता

सात्विक . चिराग ने बैडमिंटन युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण जीता

सात्विक . चिराग ने बैडमिंटन युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण जीता
Modified Date: October 7, 2023 / 02:17 pm IST
Published Date: October 7, 2023 2:17 pm IST

हांगझोउ, सात अक्टूबर ( भाषा ) भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दक्षिण कोरिया के चोइ सोलग्यु और किम वोन्हो को 21 . 18, 21 . 16 से हराकर एशियाई खेलों की बैडमिंटन पुरूष युगल स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत लिया ।

भारतीय जोड़ी ने कई बार वापसी करते हुए पहला गेम 29 मिनट में जीता ।

दूसरे गेम में उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए 57 मिनट में जीत दर्ज की ।

 ⁠

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सात्विक और चिराग की पहली भारतीय जोड़ी है । उन्होंने सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन आरोन चिया और सोह वूइ यिक को हराया था ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में