राष्ट्रमंडल खेल टीम ने गुजरात के खेल राज्य मंत्री से मुलाकात की

राष्ट्रमंडल खेल टीम ने गुजरात के खेल राज्य मंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 09:50 PM IST

अहमदाबाद, सात अगस्त (भाषा) भारत की राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी की आकांक्षा के बीच राष्ट्रमंडल खेल की एक टीम ने इसके निदेशक ( खेल ) डेरेन हाल की अगुवाई में गुजरात के खेल राज्य मंत्री हर्ष सांघवी से बृहस्पतिवार को मुलाकात की ।

राष्ट्रमंडल खेल की टीम तीन दिन से अहमदाबाद में थी और विभिन्न स्टेडियमों का दौरा किया । इसके साथ ही गुजरात सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात की । भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की इच्छा जताने वाला आशय पत्र पहले ही जमा कर दिया है ।

तीन दिन पहले राष्ट्रमंडल खेल (पूर्व नाम राष्ट्रमंडल खेल महासंघ) की टीम अहमदाबाद पहुंची थी । भारत को अगर मेजबानी मिलती है तो खेल इसी शहर में होंगे ।

सांघवी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ डेरेन हाल ( निदेशक खेल, राष्ट्रमंडल खेल), क्रिस्टियन नेपियर ( निदेशक एआई, उटाह स्टेट) और आईओए के सीनियर अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ( सेवानिवृत) से राष्ट्रमंडल यूनियन के भविष्य पर बात की ।’’

सूत्रों ने बताया कि हाल और उनकी टीम अहमदाबाद में विभिन्न वेन्यू का दौरा करने आई थी और राज्य सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात की । कनाडा के पिछले महीने दौड़ से हटने के बाद भारत को मेजबानी मिलने की संभावना प्रबल हो गई है ।

मेजबन का फैसला नवंबर के आखिरी सप्ताह में ग्लास्गो में लिया जायेगा ।

भाषा मोना

मोना