राष्ट्रमंडल स्क्वाश : सुनयना और अनाहत की जोड़ी महिला युगल अंतिम 16 में

राष्ट्रमंडल स्क्वाश : सुनयना और अनाहत की जोड़ी महिला युगल अंतिम 16 में

राष्ट्रमंडल स्क्वाश : सुनयना और अनाहत की जोड़ी महिला युगल अंतिम 16 में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: August 4, 2022 6:28 pm IST

बर्मिंघम, चार अगस्त ( भाषा ) युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश महिला युगल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

सुनयना और 14 वर्ष की अनाहत ने पहले मैच में येहेनी कुरूप्पू और चनित्मा सिनाली को सीधे गेम में 11 . 9, 11 . 4 से हराया ।

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल भी इस वर्ग में खेल रही हैं ।

 ⁠

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में