विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में कोंस्टास, ग्रीन

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में कोंस्टास, ग्रीन

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 11:16 AM IST
,
Published Date: May 13, 2025 11:16 am IST

मेलबर्न, 13 मई ( भाषा ) आक्रामक सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और फिट होकर लौटे हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अगले महीने लंदन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है ।

गत विजेता आस्ट्रेलियाई टीम में लगभग वही सदस्य हैं जिन्होंने इस साल की शुरूआत में भारत और श्रीलंका से खेला था ।

आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘टीम ने श्रीलंका को श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी चक्र का शानदार समापन किया । इससे पहले भारत को एक दशक में पहली बार टेस्ट श्रृंखला में परास्त किया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘पिछले दो साल में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और अब हमारे पास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखने का मौका है ।’’

डब्ल्यूटीसी फाइनल लॉडर्स पर 11 से 15 जून तक खेला जायेगा ।

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ शानदार पदार्पण करने वाले कोंस्टास को श्रीलंका दौरे से स्वदेश भेज दिया गया था चूंकि वह टीम में जगह नहीं बना सके थे ।

ग्रीन ने कमर की तकलीफ के कारण पिछले साल सर्जरी कराई है ।

आस्ट्रेलिया की यही टीम वेस्टइंडीज में 25 जून से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी ।

आस्ट्रेलियाई टीम :

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुन्हेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

यात्रा रिजर्व : ब्रेंडन डोगेट ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)