फोर्ट लॉडरडेल ( अमेरिका), ( एपी ) कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच अमेरिका और आयरलैंड के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला के वनडे मैच रद्द कर दिये गए हैं ।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
आयरलैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गए थे । इसके अलावा खिलाड़ियों के साथियों में भी संक्रमण के मामले मिले थे जिनमें से आयरलैंड के दो क्रिकेटर करीबी संपर्क में थे । सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है ।
तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रद्द किया जा चुका था । दूसरे वनडे को एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया था चूंकि अंपायरिंग टीम और अमेरिकी टीम के सदस्यों में कुछ पॉजिटिव मामले पाये गए है ।
एक संयुक्त बयान में अमेरिकी क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने कहा ,‘‘कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण दोनों बोर्ड ने बाकी दो मैच रद्द करने का फैसला किया है ।’’ दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला 1 . 1 से ड्रॉ रही थी ।
यह भी पढ़ें: ’40 से 50 साल की आयु वाली महिलाएं ही मोदी को पसंद करती हैं’, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का वीडियो वायरल