एनएफएल की टाइटन्स टीम में कोरोना वायरस मामले, अगला मैच होने की संभावना

एनएफएल की टाइटन्स टीम में कोरोना वायरस मामले, अगला मैच होने की संभावना

एनएफएल की टाइटन्स टीम में कोरोना वायरस मामले, अगला मैच होने की संभावना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: September 30, 2020 6:15 am IST

नेशविल (अमेरिका), 30 सितंबर (एपी) टेनेसी टाइटन्स टीम में कोरोना वायरस के आठ पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिससे टीम अपने ट्रेनिंग केंद्र में कम से कम शनिवार तक प्रवेश नहीं कर सकेगी। नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में पहली बार संक्रमण के इतने मामले पाए गए हैं।

टेनेसी को रविवार को पिट्सबर्ग की मेजबानी करनी है। पिट्सबर्ग के कोच माइक टोमलिन ने कहा है कि उनकी टीम को मैच के लिए तैयारी करने को कहा गया है, फिर भले ही टाइटन्स की टीम अभ्यास नहीं कर पा रही हो।

टोमलिन ने कहा, ‘‘हमें मेडिकल विशेषज्ञों पर विश्वास करना होगा। अगर उन्हें लगता है कि हमारा खेलना सुरक्षित है तो हम खेलने और जीतने के इरादे से उतरेंगे।’’

 ⁠

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में