FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप मैचों की अनधिकृत स्ट्रीमिंग पर अदालत ने लगायी रोक
मद्रास उच्च न्यायालय ने कई देशों के केबल और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 20 नवंबर से कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के भारत में अनधिकृत प्रसारण पर रोक लगा दी है।
FIFA World Cup 2022: चेन्नई, 19 नवंबर । मद्रास उच्च न्यायालय ने कई देशों के केबल और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 20 नवंबर से कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के भारत में अनधिकृत प्रसारण पर रोक लगा दी है।
न्यायमूर्ति एम सुंदर ने शुक्रवार को वायकॉम-18 मीडिया की अर्जी पर अंतरिम आदेश पारित करते हुए यह रोक लगायी है।
उन्होंने अपने आदेश में कहा कि याचिकर्ता के पास इस आयोजन का कॉपीराइट (प्रसारण का विशेषाधिकार) है और अगर वादी के पक्ष में व्यादेश नहीं दिया जाता है, तो उसे अपूरणीय क्षति हो सकती है
अदालत ने कहा कि यह रोक 16 दिसंबर तक जारी रहेगी और मामले की अगली सुनवायी उसी तिथि को होगी।
read more: शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा के साथ कई बार किया रेप.. गर्भवती होने पर खेला हैवानियत का खेल

Facebook



