मैदान में घुसे क्रिकेट प्रशंसक, कोहली के साथ खींची सेल्फी

मैदान में घुसे क्रिकेट प्रशंसक, कोहली के साथ खींची सेल्फी

मैदान में घुसे क्रिकेट प्रशंसक, कोहली के साथ खींची सेल्फी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 13, 2022 10:09 pm IST

बेंगलुरू, 13 मार्च (भाषा) भारत और श्रीलंका के बीच दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए और उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया।

यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे।

स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे।

 ⁠

इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा। प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए।

सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को नियंत्रित करने में सफल रहे।

मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में