ओलंपिक में दिख सकता है क्रिकेट का जलवा, लगेंगे चौके-छक्के, तैयारी में जुटा ICC
ओलंपिक में भी दिखेगा क्रिकेट का जलवा! लगेंगे चौके-छक्के, तैयारी में जुटा ICC Cricket will be seen in Olympics too! ICC will get ready for fours and sixes
cricket in olympic नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कन्फर्म किया है कि साल 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की कोशिश है।
पढ़ें- विदेशी साबुन से भर दी थी इस अंडरवर्ल्ड डॉन ने रुखसाना सुल्ताना की कार..
cricket in olympic आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है, जिसके जिम्मे में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने की प्रक्रिया का जिम्मा रहेगा।
पढ़ें- राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर फेंका हथगोला, 1 की मौत
कोशिश रहेगी कि ओलंपिक 2028, 2032 और आने वाले अन्य ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए।
पढ़ें- 1 एक्टिवा में 8 नाबालिग सवार होकर दिखा रहे थे स्टंट.. अब परिजनों को थाने बुलाकर काटा गया चालान
बता दें कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग लंबे वक्त से उठ रही है, भारत की ओर से भी बीसीसीआई कह चुका है कि अगर ऐसा होता है तो भारत इसमें ज़रूर हिस्सा लेगा।
पढ़ें- राजधानी के सभी वार्डों में निकलेगी लालटेन यात्रा, बीजेपी का ये प्रदर्शन आखिर क्यों? जानिए
अब जब टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म होने के बाद पेरिस ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो गई हैं, तो भविष्य की ओर नज़रें लगाई जा रही हैं।

Facebook



