राजधानी के सभी वार्डों में निकलेगी लालटेन यात्रा, बीजेपी का ये प्रदर्शन आखिर क्यों? जानिए
राजधानी के सभी वार्डों में निकलेगी लालटेन यात्रा, बीजेपी का ये प्रदर्शन आखिर क्यों? जानिए Lantern Yatra will be held in all the wards of the capital, why this performance of BJP? Learn
bjp Lanten Yatra: रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा 17 अगस्त को राजधानी के साभी वार्डों में लालटेन यात्रा निकालेगी।
bjp Lanten Yatra: बिजली दर बढ़ाने के खिलाफ बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
पढ़ें- राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर फेंका हथगोला, 1 की मौत
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा लालटेन यात्रा निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताएगी।
पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस अब नहीं काट सकेंगे वाहनों के चालान, आदेश जारी
प्रदर्शन को सफल बनाने जिलों में स्थानीय विधायक के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया जाएगा।

Facebook



