क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता इस जुर्म में गिरफ्तार
क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता इस जुर्म में गिरफ्तार
कोल्हापुर। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस समय श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का हिस्सा है और विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे वनडे की तैयारियों में जुटे है। लेकिन दूसरी ओर उनके पिता की कार से एक महिला की टक्कर हो गई और जिसे उपचार के लिए घायल अवस्था में अस्पताल भी लाया गया लेकिन वहा उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
VVPAT की पर्ची से वोट जांच की कांग्रेस की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
जानकारी के मुताबिक सुबह तडके 4 बजे मुंबई की ओर जा रहे रहाणे परिवार की कार ने कंगल इलाके में आशा काम्बले नाम की महिला को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार ड्राइव कर रहे मधुकर रहाणे ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया था जिसके चलते अनियंत्रित कार महिला को उड़ाती हुई आगे निकल गई। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद कोल्हापुर पुलिस ने मधुकर रहाणे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। हालाकी कुछ देर की पूछताछ के बाद मधुकर रहाणे को जमानत मिल गई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



