क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के घर गूंजी किलकारी, पत्नी दीपिका ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Cricketer Dinesh Karthik's house buzzed, wife Deepika gave birth to twins

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के घर गूंजी किलकारी, पत्नी दीपिका ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 29, 2021 8:11 pm IST

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पिता बन गए है। उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इसकी जानकारी दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए खुद दी है। दंपति ने अपने दो बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक रखा है। इस खबर की घोषणा करते हुए केकेआर के पूर्व कप्तान ने लिखा कि इस तरह हम अब तीन से पांच बन गए। कार्तिक ने इस पोस्ट के जरिए अपने कुत्ते का भी जिक्र किया है।

read more : गजब : सिर्फ सोने के मिलेंगे 25 लाख रुपए, ये कंपनी लोगों को दे रही है नौकरी 

बता दें कि दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने 2015 में शादी की थी। पल्लीकल देश के सबसे प्रमुख स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने 2006 में अपना पेशेवर स्क्वैश डेब्यू किया और प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) महिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बनीं। दिनेश कार्तिक को आखिरी बार आईपीएल 2021 में यूएई में देखा गया था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गई थी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।