Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham: श्रीलंका दौरे से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham: श्रीलंका दौरे से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham: श्रीलंका दौरे से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham

Modified Date: July 23, 2024 / 04:49 pm IST
Published Date: July 23, 2024 4:49 pm IST

Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे और गुरु पूर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लिया।

Read more: Kathawachak Gopal Krishna Maharaj Death: राधा रानी का भजन गाते-गाते धड़ाम से नीचे गिरे गोपाल कृष्ण महाराज, चली गई जान, सामने आई ये वजह 

परिवार के साथ पहुंचे कुलदीप 

बता दें कि बागेश्वर धाम अपने दरबार और धार्मिक आयोजनों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 18 जुलाई से 22 जुलाई तक विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे। बता दें कि कुलदीप श्रीलंका दौरे पर जाने वाले हैं। दौरे से पहले वो अपने गुरु को प्रणाम करने पहुंचे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत साल 2 अगस्त से हो रही है, जिसमें कुलदीप यादव खेलते दिख सकते हैं।

 ⁠

Read more: Senior citizen discount: रेलवे टिकट में सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी छूट, बजट 2024 के बाद वित्त मंत्री बोलीं- भूल जाइए रियायत..

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर सरकार के दर पर आशीर्नाद लेने पहुंचे हो। इससे पहले भी वह कई बार धाम आकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिल चुके हैं और आशीर्वाद ले चुके हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन दमदार रहा था। उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 T20I खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 300 के करीब विकेट ले चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में