CWC 2023 Final IND vs AUS
अहमदाबाद: इतिहास खुद को दोहराएगा या फिर भारत 2023 में अपने 2003 के बदले को पूरा करेगा? जी हाँ हम बात कर रहे है क्रिकेट विश्वकप के फाइनल की। ऑस्ट्रेलिया ने आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फिर एक बार फाइनल में जगह बना ली है। अब जब 19 नवम्बर को कंगारुओं का मुकाबला मेजबान भारत से होगा तो टीम इंडिया के जेहन में 2003 विश्वकप में मिली हार का बदला होगा जो वो हर हाल में लेना चाहेगा।
2003 का विश्वकप साउथ अफ्रीका में खेला गया था। सौरव गांगुली की अगुवाई में खेले गए इस विश्वकप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1983 के बाद फिर एक बार वर्ल्डकप जीतने की उम्मीद जगाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने भारत के सामने 360 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रिकी पोंटिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाये थे जबकि गिलक्रिस्ट और हेडन की सलामी जोड़ी ने क्रमशः 57 और 37 रन बनाये थे।
दुसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत की तरफ से इस मुकाबले में वीरेंदर सेहवाग और राहुल द्रविड़ ने ही बड़ी पारिया खेली थी। सेहवाग ने 82 जबकि द्रविड़ ने 47 रन बनाये थे। पूरे विश्वकप में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट घोषित होने वाले मास्टर ब्लास्टर भी इस मैच में महज 4 रन का ही योगदान दे पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने भारत की पूरी टीम महज 39.2 ओवरों में 234 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया था।
बात 2023 विश्वकप की करें तो ऑस्ट्रेलिया अबतक पांच बार विश्वकप जीत चुका है जबकि भारत दो ही बार 1983 और 2011 में इस टाइटल को अपने नाम करने में कामयाब रहा है।