CWC 2023 Final: दादा को उम्मीद.. सूर्यकुमार को मिला मौक़ा तो जमायेगा शतक, 2023 का वर्ल्डकप होगा हमारा
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को देखने दुनियाभर से लोग आएं है।
गाजीपुर: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार के दादा ने उम्मीद जताई है कि अगर पोते सूर्या को अगर आज मौक़ा मिला तो वह शतक जमाएंगे और इस तरह विश्वकप भारत की झोली में आएगा। उन्होंने रोहित की अगुवाई में पूरी ताकत से टीम को खेलने की सलाह दी है।
जारी है मुकाबला
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को देखने दुनियाभर से लोग आएं है। देशभर में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं हो रही है। सभी को उम्मीद है कि भारत बीस साल पहले 2023 में मिली फाइनल में हार का बदला लेगा तीसरी बार क्रिकेट का यह सबसे बड़ा खिताब अपने नाम करेगा।
#WATCH | ICC World Cup 2023 | Ghazipur, Uttar Pradesh: Indian Cricketer Suryakumar Yadav’s grandfather, Vikram Singh Yadav says, “…The Indian team will win the World Cup… Under Rohit Sharma’s captaincy, we will play bravely…” pic.twitter.com/cRR1O9zvPF
— ANI (@ANI) November 19, 2023

Facebook



