कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा ने जीता सिल्वर, चानू का गोल्ड पक्का

कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा ने जीता सिल्वर, चानू का गोल्ड पक्का

कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा ने जीता सिल्वर, चानू का गोल्ड पक्का
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 5, 2018 6:12 am IST

आस्ट्रेलिया, गोल्ट कोस्ट। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन गुरुराजा ने वेट लिफ्टिंग के मैन्स कैटेगरी में भारत को पहला सिल्वर पदक दिलाया है. गुरुराजा ने 56 किलोग्राम वर्ग में ये जीत हासिल की है. 

ये भी पढ़ें- काले हिरण मामले में सलमान पर फैसला, आरोप तय हुए तो होगी 5 साल की कैद

        

 ⁠

 

आस्ट्रेलिया, गोल्ट कोस्ट। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन गुरुराजा ने वेट लिफ्टिंग के मैन्स कैटेगरी में भारत को पहला सिल्वर पदक दिलाया है. गुरुराजा ने 56 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल कर देश को पहला पदक दिलाया है.

ये भी पढ़ें- सावधान ! 108 और 102 के पहिए थमे

गुरुराज के सिल्वर पदक के बाद आज नजर मीराबाई चानू पर टिकी हुईं है. चानू का मुकाबला जारी है और उन्हें गोल्ड मैडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आपको बतादें गोल्ड कोस्ट में 11 दिन के इस खेल में भारत के 200 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

   


लेखक के बारे में