अमेरिका को हराकर चेक गणराज्य बिली जीन किंग कप सेमीफाइनल में

अमेरिका को हराकर चेक गणराज्य बिली जीन किंग कप सेमीफाइनल में

अमेरिका को हराकर चेक गणराज्य बिली जीन किंग कप सेमीफाइनल में
Modified Date: November 11, 2023 / 11:22 am IST
Published Date: November 11, 2023 11:22 am IST

सेविले, 11 नवंबर (एपी ) बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा ने अपने अमेरिका के डेनियेले कोलिंस और टेलर टाउनसेंड को 6 . 3, 7 . 5 से हराकर बिली जीन कप टेनिस सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

अब चेक गणराज्य का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में कनाडा से होगा । वहीं इटली की टक्कर स्लोवेनिया से होगी ।

फ्रेंच ओपन 2021 चैम्पियन क्रेसिकोवा ने सिनियाकोवा के साथ इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन समेत सात ग्रैंडस्लैम जीते हैं । अमेरिकी टीम में उनकी शीर्ष खिलाड़ी तीसरी रैंकिंग प्राप्त कोको गॉ और पांचवीं रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला नहीं थीं जो मैक्सिको में डब्ल्यूटीए फाइनल खेल रहीं हैं ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में