अक्षित के सुपर 10 से दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट को हराया
अक्षित के सुपर 10 से दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट को हराया
चेन्नई, 10 अक्टूबर (भाषा) दबंग दिल्ली केसी ने शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में गुजरात जायंट्स को कड़े संघर्ष में 39-33 से हराकर टूर्नामेंट में इस टीम पर दूसरी जीत हासिल कर ली।
स्टार रेडर आशु मलिक की अनुपस्थिति में, अक्षित ढुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेंच से आकर सुपर 10 पूरा किया और अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी साबित हुए।
गुजरात जायंट्स के लिए हिमांशु सिंह ने भी सुपर 10 पूरा किया, जबकि मोहम्मदरेज़ा शादलूई और हिमांशु जगलान ने हाई-फाइव (पांच या उससे अधिक टैकल पॉइंट्स) हासिल किए लेकिन यह टीम के लिए काफी साबित नहीं हुआ।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



