DC vs CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ में की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया...
नई दिल्ली । चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। कप्तान धोनी ने टॉस जीता और CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़(79) और डेवोन कॉनवे(87) की शानदार पारियों के साथ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज 146 रन बनाने में ही कामयाब हो सके। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी खेली। अगर कोई खिलाडी़ डेविड वॉर्नर का साथ दे देता तो सीएसके को हार का सामना करना पड़ सकता था।
यह भी पढ़े : यहां बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया बाहर, अधिकारियों ने दी जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जडेजा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। जडेजा ने 4 ओवर में 50 रन खर्च दिए। तुशार देशपांडे ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए। दीपक चाहर ने चेन्नई के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सीएसके के लिए मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा ने भी 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़े : DC vs CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ में की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया…