DC vs LSG IPL 2025 Higlights | Image Source | IPL X Handle
DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का चौथा मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार मुकाबला बन गया। सोमवार को विशाखापत्तनम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में पूरा करके IPL इतिहास के सबसे यादगार चेज़ में से एक दर्ज किया।
And he does it in 𝙎𝙏𝙔𝙇𝙀 😎
Ashutosh Sharma, take a bow! 🙇♂️
A #TATAIPL classic in Vizag 🤌
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/rVAfJMqfm7
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के सबसे बड़े नायक रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया और “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, विपराज निगम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8वें नंबर पर आकर सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन ठोक दिए और आशुतोष के साथ मिलकर 22 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। उनके आउट होने के बाद भी आशुतोष ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
Never gave up hope 💪
Never stopped believing 👊A special knock and match to remember for the ages 🥳#DC fans, how’s the mood? 😉
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/HYeLTrEjTn
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज़ (210 रन) पूरा किया। इसके साथ ही, यह पहली बार हुआ कि किसी टीम ने लखनऊ के खिलाफ 200+ रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ किया हो। दिल्ली और लखनऊ के बीच अब तक खेले गए हेड-टू-हेड मुकाबलों में पहले तीन मैच LSG ने जीते थे, लेकिन अब दिल्ली ने वापसी करते हुए लगातार तीन मैच अपने नाम कर लिए हैं।