गत चैम्पियन सेंट पैट्रिक सुब्रतो कप के क्वार्टरफाइनल में

गत चैम्पियन सेंट पैट्रिक सुब्रतो कप के क्वार्टरफाइनल में

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 10:01 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) गत चैम्पियन सेंट पैट्रिक्स एचएस (झारखंड) और पूर्व विजेता बांग्लादेश क्रिड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान ने शुक्रवार को यहां सुब्रतो कप इंटर स्कूल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के जूनियर बालिका (अंडर-17) वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीम जीएसएसएस (हरियाणा), सैदन सेकेंडरी स्कूल (मेघालय), आनंद पूर्णा स्कूल ऑफ साइंस (मणिपुर), लोहित डिकरोंग एचएसएस (असम), त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल और ऐजल का होम मिशन स्कूल है।

सेंट पैट्रिक्स ने ग्रुप एफ के मैच में केरल के गर्वमेंट वीएचएसएस को 7-0 से हराया जबकि तपोवन संस्कार केंद्र (गुजरात) ने नयी दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारतीय स्कूल को 9-0 से पराजित किया।

ग्रुप जी में सैदन सेकेंडरी स्कूल ने 11-0 से जीत हासिल की जबकि गोवा के रोजरी एचएसएस ने देहरादून के केंद्रीय विद्यालय आईएमए से गोलरहित ड्रा खेला।

क्वार्टरफाइनल मैच यहां अम्बेडकर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेले जायेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द