गत चैंपियन ब्राजील कोपा अमेरिका फेमिनिना के फाइनल में

गत चैंपियन ब्राजील कोपा अमेरिका फेमिनिना के फाइनल में

गत चैंपियन ब्राजील कोपा अमेरिका फेमिनिना के फाइनल में
Modified Date: July 30, 2025 / 12:17 pm IST
Published Date: July 30, 2025 12:17 pm IST

क्विटो (इक्वाडोर), 30 जुलाई (एपी) पिछले चार बार के चैंपियन ब्राजील ने पहले आधे घंटे में तीन गोल करके उरुग्वे को 5-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार कोपा अमेरिका फेमिनिना महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

अमांडा गुटिएरेस ने 11वें मिनट में ब्राजील की तरफ से पहला गोल किया। इसके दो मिनट बाद जियोवाना क्विरोज़ ने बढ़त दोगुनी कर दी जबकि स्टार खिलाड़ी मार्टा ने 27वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल करके ब्राजील की जीत सुनिश्चित कर दी।

गुटिएरेस ने 65वें मिनट में फ्री किक पर एक और गोल किया, जबकि डुडिन्हा ने 86वें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल दागा।

 ⁠

ब्राज़ील अगले शनिवार को होने वाले फाइनल में कोलंबिया से भिड़ेगा, जिसने सोमवार को अर्जेंटीना को पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से हराया था।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में