भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने में विलंब
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने में विलंब
कानपुर, 29 सितंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रविवार को यहां आउटफील्ड गीली होने के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया।
बांग्लादेश को अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 107 रन से आगे बढ़ानी है जो उसने बारिश से प्रभावित पहले दिन बनाए थे।
बारिश के कारण पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था जबकि दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी।
भारत चेन्नई में पहला टेस्ट मैच 280 रन से जीत कर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
भाषा पंत
पंत

Facebook



