बेंगलुरू, 12 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू:
विराट कोहली का पोरेल बो इशांत 27
फाफ डु प्लेसी का फ्रेजर-मैकगर्क बो मुकेश 06
विल जैक्स का अक्षर बो कुलदीप 41
रजत पाटीदार का अक्षर बो रसिख 52
कैमरन ग्रीन नाबाद 32
महिपाल लोमरोर का पोरेल बो खलील 13
दिनेश कार्तिक का कुलदीप बो खलील 00
स्वप्निल सिंह का कुशाग्र बो रसिख 00
कर्ण शर्मा रन आउट 06
मोहम्मद सिराज रन आउट 00
अतिरिक्त: 10
कुल:20 ओवर में नौ विकेट पर: 187 रन
विकेट पतन: 1-23, 2-36, 3-124, 4-141, 5-174, 6-174, 7-176, 8-185, 9-187
गेंदबाजी:
इशांत 3-0-31-1
खलील 4-0-31-2
मुकेश 3-023-1
अक्षर 3-0-24-0
कुलदीप 4-0-52-1
रसिख 3-0-23-2
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)