दिल्ली कैपिटल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, सूर्यकुमार की वापसी
दिल्ली कैपिटल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, सूर्यकुमार की वापसी
मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चार महीने बाद मुंबई की ओर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
दिसंबर में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार को हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से खेलने की स्वीकृति मिली थी। उनकी वापसी से मुंबई की बल्लेबाजी मजबूत होगी जो लगातार तीन मैच हार चुकी है। टीम ने रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को भी एकादश में शामिल किया है।
दिल्ली ने दो बदलाव करते हुए चोटिल मिशेल मार्श की जगह झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर ललित यादव को रसिक डार की जगह टीम में जगह मिली।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



