देवधर ट्रॉफी : दक्षिण क्षेत्र का पलड़ा पूर्वी क्षेत्र पर भारी
देवधर ट्रॉफी : दक्षिण क्षेत्र का पलड़ा पूर्वी क्षेत्र पर भारी
पुडुचेरी, दो अगस्त (भाषा) शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण क्षेत्र की टीम देवधर ट्रॉफी फाइनल में बृहस्पतिवार को पूर्वी क्षेत्र से खेलेगी तो उसकी नजरें तीन सप्ताह के भीतर दूसरा खिताब जीतने पर लगी होंगी ।
पिछले महीने बेंगलुरू में दलीप ट्रॉफी जीतने वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम लीग चरण में सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है । उसका लक्ष्य नौवीं बार देवधर ट्रॉफी जीतने का होगा जबकि पूर्वी क्षेत्र पांच बार चैम्पियन रह चुका है ।
मौजूदा फॉर्म के आधार पर दक्षिण क्षेत्र का पलड़ा भारी है जिसने 30 जुलाई को लीग चरण में पूर्वी क्षेत्र को हराया था । दक्षिण टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी है । कप्तान मयंक अग्रवाल 69 . 50 की औसत से 278 रन बना चुके हैं जंबकि रोहन कुन्नुमल ने 204 रन का योगदान दिया है ।
मध्यक्रम में बी साइ सुदर्शन ने दो मैचों में 185 रन बनाये जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है । भारत ए के लिये कोलंबो में एमर्जिंग एशिया कप में खेलने के कारण वह टीम से देर से जुड़े थे ।
पूर्वी क्षेत्र को रियान पराग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसने उत्तर और पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दो शतक जमाये हैं । पराग ने अब तक 86 . 33 की औसत से चार मैचों में 259 रन बनाये हैं ।
तेज गेंदबाज विद्वत कावेरप्पा और स्पिनर आर साइ किशोर ने दक्षिण की गेंदबाजी को मजबूती दी है । वासुकी कौशिक और विशाख विजयकुमार ने उनका बखूबी साथ दिया है ।
पूर्वी क्षेत्र के पास स्पिनर शाहबाज अहमद, लेग स्पिनर पराग और तेज गेंदबाज मणिशंकर मूरासिंह हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है ।
मैच दोपहर 1 . 30 से शुरू होगा ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



