टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की थोड़ी बेताबी है: डोएशे

टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की थोड़ी बेताबी है: डोएशे

टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की थोड़ी बेताबी है: डोएशे
Modified Date: December 5, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:04 pm IST

… जी उन्नीकृष्णन…

विशाखापत्तनम, पांच दिसंबर (भाषा) सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट श्रृंखला में उम्मीद से खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला जीतने के लिए कुछ हद तक ‘बेताब’ है। भारत हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-2 से हार गया था और वनडे श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है। डोएशे ने एकदिवसीय श्रृंखला के निर्णायक तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ खिलाड़ियों का यह एक बहुत ही अलग समूह है, लेकिन खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी को लेकर पूरी तरह से जागरूक है।’’ लोकेश राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने रांची में पहला वनडे 17 रन से जीता लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रायपुर में चार विकेट की जीत से शानदार वापसी की। डोएशे ने कहा, ‘‘हम हमेशा जीतना चाहते हैं। जब कुछ हार का सिलसिला शुरू हो जाता है और प्रदर्शन हमारी अपेक्षा से कम हो जाता है तो निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि यह श्रृंखला के दृष्टिकोण से थोड़ी हताशा है।’’ डोएशे ने हालांकि कि कहा कि इस टीम के खिलाड़ी ऐसे दबाव भरे हालात से निपटने के आदी हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस टीम पर दबाव कभी कम होता है। आप जानते हैं द्विपक्षीय श्रृंखला में जब श्रृंखला दांव पर होती है तो आप दबाव में होते हैं। हम प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं। हम यह आकलन करने की कोशिश करते हैं कि अच्छा स्कोर क्या होगा और फिर बल्लेबाजी इकाई को उसे हासिल करने के लिए आगे बढ़ना होता है।’’ नीदरलैंड के इस पूर्व हरफनमौला ने स्वीकार किया कि पिछले दो मैच में ओस ने अहम भूमिका निभाई है और उन्हें पता है कि यह शनिवार के मैच में भी एक कारक हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ओस के कारण मैच के परिणाम पर बहुत बड़ा फर्क पड़ा है और शनिवार को भी इसका असर दिख सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां ओस का कारक बहुत बड़ा है। जाहिर है यह हमारी गलती नहीं है, लेकिन इससे निपटने का कोई रास्ता निकालना हमारी जिम्मेदारी है। मुझे लगता है कि हम अब लक्ष्य का बचाव काफी अच्छे से कर रहे हैं।’’ डोएशे ने कहा, ‘‘हमने यह आकलन कर लिया है कि यह काफी छोटी सीमा रेखा वाला एक उच्च स्कोरिंग मैदान है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती फिर से पहले बल्लेबाजी और बाद में बल्लेबाजी के बीच असमानता को दूर करना होगा। यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ’’ भाषा आनन्द नमितानमिता

 ⁠

लेखक के बारे में