दहिया के 20 अंक के बावजूद दबंग दिल्ली ने गुजरात जाइंट्स को बराबरी पर रोका

दहिया के 20 अंक के बावजूद दबंग दिल्ली ने गुजरात जाइंट्स को बराबरी पर रोका

दहिया के 20 अंक के बावजूद दबंग दिल्ली ने गुजरात जाइंट्स को बराबरी पर रोका
Modified Date: November 20, 2024 / 10:16 pm IST
Published Date: November 20, 2024 10:16 pm IST

नोएडा, 20 नवंबर (भाषा) प्रतीक दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 अंक जुटाए लेकिन इसके बावजूद गुजरात जाइंट्स को प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को यहां दबंग दिल्ली ने 39-39 से बराबरी पर रोक दिया।

चोट के कारण कुछ मुकाबलों से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे नवीन कुमार और आशु मलिक ने दबंग दिल्ली को नौ अंक की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत दिलाई।

दिल्ली की टीम जब अपनी स्थिति मजबूत कर रही थी तब गुजरात की टीम ने मोहित की जगह दहिया को उतारा और उन्हें मैच का रुख बदल दिया।

 ⁠

गुजरात ने दहिया की बदौलत दो बार दिल्ली को ऑल आउट करके मध्यांतर तक स्कोर 17-20 कर दिया।

गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ में बढ़त बनाई लेकिन जब उसकी जीत लगभग तय लग रही थी तब दिल्ली के कप्तान आशु ने बोनस अंक के साथ मुकाबले को ड्रॉ करा दिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में