डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात जाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात जाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
नवी मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने तूफानी अर्धशतक जड़ने के बाद अंतिम ओवर में धारदार गेंदबाजी करके गुजरात जाइंट्स को महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स पर चार रन की रोमांचक जीत दिलाई।
गुजरात की यह दो मैच में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को दो मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात के 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (86 रन, 54 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) और लॉरा वोलवार्ट (77 रन, 38 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 90 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ सात रन की जरूरत थी जबकि उसके सात विकेट शेष थे लेकिन डिवाइन ने वोलवार्ट और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (15) को आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
गुजरात जाइंट्स की ओर से डिवाइन ने 21 जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 34 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
गुजरात जाइंट्स ने सलामी बल्लेबाज डिवाइन (95 रन, 42 गेंद, आठ छक्के, सात चौके) और कप्तान एशलेग गार्डनर (49 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की पारियों से 209 रन बनाए। डिवाइन ने बेथ मूनी (19) के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी भी की।
दिल्ली की ओर से नंदिनी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने अपना तीसरा डब्ल्यूपीएल मैच खेलते हुए 33 रन पर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाकर गुजरात की पारी को समेटा। श्री चरणी और चिनेल हेनरी ने दो-दो विकेट हासिल किए लेकिन अपने चार ओवरों में क्रमश: 42 और 43 रन लुटाए।
रेणुका सिंह ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर लिजेल का कैच टपकाया जिन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने रेणुका पर चौका और छक्का जड़ा और फिर अगले ओवर में केशवी पर भी दो चौके मारे।
शेफाली वर्मा (14) ने भी डिवाइन और केशवी पर चौके मारे लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 47 रन बनाए।
लिजेल ने आठवें ओवर में जॉर्जिया वेयरहैम की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने डिवाइन पर भी दो चौके मारे।
दिल्ली के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ।
लिजेल ने वेयरहैम की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने अगले ओवर में केशवी पर चौका जड़ा लेकिन फिर इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर डिवाइन को कैच दे बैठीं।
दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 77 रन की दरकार थी।
वोलवार्ट और हेनरी (07) ने राजेश्वरी पर छक्के मारे लेकिन हेनरी इसी ओवर में गार्डनर को कैच दे बैठीं।
कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने राजेश्वरी पर चौके से खाता खोला। वोलवार्ट ने तनुजा कंवर पर दो चौके मारे और फिर 18वें ओवर में गार्डनर पर तीन चौकों और एक छक्के से 19 रन बटोरकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने इस दौरान 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 29 रन की जरूरत थी। वोलवार्ट और जेमिमा ने केशवी के अगले ओवर में 22 रन बटोरे जिससे दिल्ली को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी।
डिवाइन ने हालांकि अंतिम ओवर में जेमिमा और वोलवार्ट को आउट करके गुजरात की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद डिवाइन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मूनी ने मारिजेन कैप की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा जबकि डिवाइन ने हेनरी पर दो चौके मारे।
डिवाइन ने नंदिनी का स्वागत लगातार दो चौकों और एक छक्के के साथ किया। उन्होंने छठे ओवर में स्नेह राणा पर लगातार दो चौकों और चार छक्कों से 32 रन जोड़े जिससे यह डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है।
डिवाइन ने इस दौरान 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 80 रन तक पहुंचाया।
श्री चरणी ने नौवें ओवर में मूनी को अपनी ही गेंद पर लपककर गुजरात जाइंट्स को पहला झटका दिया लेकिन डिवाइन ने इसी ओवर में तीन छक्कों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया।
जॉर्जिया वेयरहैम भी सिर्फ तीन रन बनाकर चरणी का शिकार बनीं।
अनुष्का शर्मा (13) ने शेफाली वर्मा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर नंदिनी को कैच दे बैठीं।
मीनू मणि की गेंद पर भारती फुलमाली (03) को जीवनदान मिला लेकिन वह अगले ओवर में हेनरी की गेंद पर लॉरा वोलवार्ट को कैच दे बैठीं।
एशलेग गार्डनर ने इस बीच मीनू और चरणी पर छक्के मारे। उन्होंने हेनरी पर भी छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर वोलवार्ट को कैच दे बैठीं।
नंदिनी ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर केशवी गौतम (14) को आउट करके बाद अंतिम तीन गेंद पर कनिका आहूजा (04), राजेश्वरी गायकवाड़ (00) और रेणुका सिंह (00) को पवेलियन भेजकर हैट्रिक पूरी की।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook


