धनलक्ष्मी ने तुर्की में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, हिमा को पछाड़ा

धनलक्ष्मी ने तुर्की में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, हिमा को पछाड़ा

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय धाविका एस धनलक्ष्मी ने तुर्की में इरजुरूम स्प्रिंट इंटरनेशनल कप की 100 मीटर रेस में 11.26 सेकेंड के समय से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि हिमा दास 11.59 सेकेंड से दूसरे स्थान पर रहीं।

धनलक्ष्मी का प्रयास भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिये तय किये मानक से कहीं बेहतर रहा।

वहीं 200 मीटर में भी धनलक्ष्मी ने 23.26 सेकेंड के समय से जीत दर्ज की जबकि हिमा 23.51 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं।

भारतीय एथलीट तुर्की के ट्रेनिंग कम टूर्नामेंट दौरे पर हैं और स्वदेश लौटकर चेन्नई में 10 से 14 जून तक राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।

भाषा

नमिता

नमिता